हम फिर मिलेंगे” पुस्तक की लेखिका मानसी सिसोदिया राजस्थान के जैसलमेर शहर से हैं इनकी बीएसी तक की पढ़ाई सांगीदास बालकिशन कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,जैसलमेर (राजस्थान) से हुई है और अभी यह RTTC से बी.एड कर रही है यह शुरुआती दौर में छोटी- छोटी कविताएँ लिखती थी फिर इनका बड़ी कविताओं में रुझान पैदा हो गया साथ ही इन्होंने कई शहरों में open mic perform किए है जहां इनकीं शायरी व कविताओं को बहुत प्रेम मिला,काव्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर इन्हें ज़िला कलेक्टर व जैसलमेर के महाराजा द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका हैं …जैसा कि एक कवि हर पल मुस्कराहट की दुआ करता है, उसी क्रम में इन्होंने भी अपने शब्दो के माध्यम से अप�... See more
हम फिर मिलेंगे” पुस्तक की लेखिका मानसी सिसोदिया राजस्थान के जैसलमेर शहर से हैं इनकी बीएसी तक की पढ़ाई सांगीदास बालकिशन कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,जैसलमेर (राजस्थान) से हुई है और अभी यह RTTC से बी.एड कर रही है यह शुरुआती दौर में छोटी- छोटी कविताएँ लिखती थी फिर इनका बड़ी कविताओं में रुझान पैदा हो गया साथ ही इन्होंने कई शहरों में open mic perform किए है जहां इनकीं शायरी व कविताओं को बहुत प्रेम मिला,काव्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर इन्हें ज़िला कलेक्टर व जैसलमेर के महाराजा द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका हैं …जैसा कि एक कवि हर पल मुस्कराहट की दुआ करता है, उसी क्रम में इन्होंने भी अपने शब्दो के माध्यम से अपने खूबसूरत अनुभव व भावनाओं को प्रेम पूर्ण तरीके से समेट कर प्रस्तूत किया है ।