9789355215727 : Jo Meri Nas-Nas Mein Hai
1999 मुलुंड, मुंबई का एक इलाका; रात के लगभग 11 बजे कासमय ! मेन रोड से लगी हुई कुछ खोलियाँ;उनमें से एक का दरवाजा तेज आवाज के साथखुलता है और VIP का एक फटा-पुराना बैगबाहर फेंक दिया जाता है । साथ ही एक महिलाके चीखने की आवाज आती है, ' जेब में दोकौड़ी नहीं और बातें बड़ी -बड़ी, कहीं और जाके भीख माँग।' हवा में फेंका हुआ बैग खुलजाता है। 'एक डायरी के कुछ पन्ने, एक फाइल मेंरखे हुए कुछ ए-4 साइज के कागज फड़फड़ातेहुए सड़क पर चारों ओर बिखर जाते हैं । 23 साल का एक लड़का खोली के उसीखुले हुए दरवाजे से दौड़ता हुआ बाहर आता हैऔर बदहवास हवा में उड़ते हुए पन्ने समेटनेलगता है । आधी रात होने को है, लेकिन सड़कपर ट्रैफिक अभी कम नहीं हुआ। आती... See more
9789355215727 : Jo Meri Nas-Nas Mein Hai
1999 मुलुंड, मुंबई का एक इलाका; रात के लगभग 11 बजे कासमय ! मेन रोड से लगी हुई कुछ खोलियाँ;उनमें से एक का दरवाजा तेज आवाज के साथखुलता है और VIP का एक फटा-पुराना बैगबाहर फेंक दिया जाता है । साथ ही एक महिलाके चीखने की आवाज आती है, ' जेब में दोकौड़ी नहीं और बातें बड़ी -बड़ी, कहीं और जाके भीख माँग।' हवा में फेंका हुआ बैग खुलजाता है। 'एक डायरी के कुछ पन्ने, एक फाइल मेंरखे हुए कुछ ए-4 साइज के कागज फड़फड़ातेहुए सड़क पर चारों ओर बिखर जाते हैं । 23 साल का एक लड़का खोली के उसीखुले हुए दरवाजे से दौड़ता हुआ बाहर आता हैऔर बदहवास हवा में उड़ते हुए पन्ने समेटनेलगता है । आधी रात होने को है, लेकिन सड़कपर ट्रैफिक अभी कम नहीं हुआ। आती-जातीगाड़ियों से बेपरवाह वह लड़का रोता जा रहा हैऔर एक-एक पन्ने के पीछे भागता जा रहा है।ब्रेक मारती हुई गाड़ियों से मुँह निकालकर लोगगालियाँ बकते हैं, ' अबे, मरेगा कया ।' पता नहींयह तमाशा कितनी देर चला, लेकिन लड़के नेसारे पन्ने समेट लिये और हवा ने सारे आँसूसुखा दिए । समेटे हुए वही पन्ने और सूखे हुएआँसू किताब बनकर आज आपके हाथों मेंहैं--सँभाल लीजिए ।
9789355216069 : Ladke Rotey Nahin
मेरी इस पहली पुस्तक का सफर शुरू हुआ था 2020 में लिखी एक कविता ' Shhh. लड़के रोते नहीं' से, जो मैंने अपने बेटे को रोते हुए देखकर लिखी थी, पर जब मैं इस कविता को सोशल मीडिया के माध्यम से आप लोगों तक लेकर आई तो आपके असीम प्रेम ने मुझे और बेहतर लिखने के लिए बाध्य किया।इस पुस्तक में बहुत सारी ऐसी कविताएँ हैं, जो ऐसी सत्य घटनाओं और जज्बात का रूपांतरण हैं, जिन्हें पढ़कर आप खुद को और बेहतर समझ पाएँगे। इस पुस्तक में प्रेम, वियोग, सामाजिक मुद्दे और मूल मानव भावनाओं का संग्रह है। मैं आशा करती हूँ कि आप इस पुस्तक को उतना ही पसंद करेंगे, जितना मैंने एक-एक शब्द लिखते हुए महसूस किया है।