यह पुस्तक बच्चों एवं अघ्यापक के सहायर्थात प्रकाशित करायी जा रही है, यह पुस्तक कविता, गतिविधियों, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर संबंधित प्रश्नावली, क्या, क्यों और कैसे संबंधित प्रश्न, पहेलियां, स्लोगन और मीनामंच का संकलन है जिसका संकलन गूगल पर मौजूद कविताओं, तथ्यों और व्यक्तिगत लेखन के माध्यम से किया गया है। यह पुस्तक किसी व्यवसायिक लाभ हेतु नहीं प्रकाशित करायी जा रही है। बच्चों के अन्दर बालमानोवैज्ञानिक प्रवृतियों, जिज्ञासाओं एवं सामान्य ज्ञान के प्रति दृष्टिकोण को विकसित एवं पठन-पाठन में रूचि को बढ़ाने हेेतु इस पुस्तक का प्रकाशन कराया जा रहा है। यदि हमारे शिक्षकों के पास इस तरह के संकलन की कोई पुस्तक होगी जह... See more
यह पुस्तक बच्चों एवं अघ्यापक के सहायर्थात प्रकाशित करायी जा रही है, यह पुस्तक कविता, गतिविधियों, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर संबंधित प्रश्नावली, क्या, क्यों और कैसे संबंधित प्रश्न, पहेलियां, स्लोगन और मीनामंच का संकलन है जिसका संकलन गूगल पर मौजूद कविताओं, तथ्यों और व्यक्तिगत लेखन के माध्यम से किया गया है। यह पुस्तक किसी व्यवसायिक लाभ हेतु नहीं प्रकाशित करायी जा रही है। बच्चों के अन्दर बालमानोवैज्ञानिक प्रवृतियों, जिज्ञासाओं एवं सामान्य ज्ञान के प्रति दृष्टिकोण को विकसित एवं पठन-पाठन में रूचि को बढ़ाने हेेतु इस पुस्तक का प्रकाशन कराया जा रहा है। यदि हमारे शिक्षकों के पास इस तरह के संकलन की कोई पुस्तक होगी जहाँ इतनी सारी जानकारी हो तो वो इसका लाभ मार्निंग ऐसेम्बली एवं गतिविधियाँ कराने में कर सकेगे। हम सभी अपने बचपन के पड़ाव से गुजरे हैं। बचपन में खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिका विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। बच्चे खेल-खेल में सीखना पसंद करते हैं और खेल सीखने का शसक्त माध्यम होता है। हर शिक्षक अपने विद्यार्थी को अधिगम के प्रत्येक चरण को सिखाने की भरपूर प्रयास करता है किन्तु परिवेश में व्याप्त अनेक झंझावातों के कारण जब विद्यार्थी विद्यालय में पहुँचता है तो वो विद्यालय से अपने आपको जोड़ नहीं पाता है। पाठ्य-सहगामी क्रियाओं के माध्यम से बच्चे चीजों का प्रयोग करना सीखते हैं इसके अन्तर्गत विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए वे विश्लेषण, संश्लेषण और मूल्यांकन करते हैं जिससे उनका बौद्धिक विकास होता है। पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अन्तर्गत बच्चे सामूहिक कार्याें के मूल्यों को सीखते हैं क्योंकि वे एक साथ मिलकर कार्य करते हैं।