शास्त्रीय संगीतकार अमजद अली खान को सरोद सम्राट की उपाधि से नवाजा गया है। एक ऐसा व्यक्तित्व जिसकी रग-रग में सरोद की झंकार ही समाई हुई है। विश्वभर में उनके लाखों दीवाने हैं। उनका सरोद सुनने के लिए बेचैन रहते हैं लोग। उन्होंने अपने विचार जिस सूफ़़यिना एवं र्दा्शनिक अंदाज में कहे हैं वह हृदय में एक अजीब-सा अहसास जगाते हैं।
पुस्तक के उत्तरार्द्ध में प्रसिद्ध कवि एवं फिल्म निर्देशक गुलज़़ार के उन गीतों को शामिल किया गया है, जिन्हें संगीतबद्ध अमजद अली ख़़ान ने हीकिया है। प्यार की पुलक लिए नए रंग व नए अंदाज के इन गीतों का नशा निश्चय ही आपके दिल और दिमाग़ पर छा जाएगा।