गंगा के प्रति भारतीयों का अनुराग दृढ है , इसीका प्रकट रूप हम “गंगा प्रदूषण मुक्ति अभियान” के रूप में देख रहे हैं। यद्यपि आज के युग में वही कार्य प्राथमिकता से किया जाता है जिस से लोगों का प्रत्यक्ष हित हो तथापि, कभी -कभी वह सब भी करना होता है जो जन भावनाओं , जनसंस्कारों से जुड़ा होता है। गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने का कार्य एक ओर भारतीय जनाकांक्षाओं को महत्व देने के लिए यथार्थ में चलाया जा रहा है और दूसरी ओर यह आंदोलन इस लिए भी आवश्यक है की जिस गंगा के वर्चस्व से हमारी पहचान बनी है उसे ही यदि प्रदूषित होने दिया जायेगा तो मानो हम से हमारापन ही छीन लिया जायेगा।