Hindi Description: श्री हनुमान जी कलयुग के प्रत्यक्ष और जनदेवता हैं। श्री हनुमान जी महाराज के जीवन वृत्त पर आधारित यह ग्रंथ अदभुत चमत्कारी प्रभाव वाला स्वयं सिद्ध तथा नित्य उपासनीय, पठनीय ग्रंथ है। इस ग्रंथ की किसी के घर में उपलब्धता मात्र श्री हनुमान जी की प्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति है। इस ग्रंथ में तमाम गूढ़ एवं अन्यान्य दुर्लभ प्रसंगों का सजीव वर्णन श्री " मानस मधुकर" द्वारा किया गया है। इस ग्रंथ का पठन-पाठन, श्रवण-मनन, मंदिरों एवं श्री हनुमान भक्तों में वितरण मानव मात्र के कल्याण की कुंजी है। जगत के सभी भौतिक रोग, दुख, पीड़ा, व कष्टों का विनाश श्री मारुति-महिमा के पढ़ने-सुनने एवं अपने घर के पूजा स्थल पर इसे रखने मात्र स... See more
Hindi Description: श्री हनुमान जी कलयुग के प्रत्यक्ष और जनदेवता हैं। श्री हनुमान जी महाराज के जीवन वृत्त पर आधारित यह ग्रंथ अदभुत चमत्कारी प्रभाव वाला स्वयं सिद्ध तथा नित्य उपासनीय, पठनीय ग्रंथ है। इस ग्रंथ की किसी के घर में उपलब्धता मात्र श्री हनुमान जी की प्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति है। इस ग्रंथ में तमाम गूढ़ एवं अन्यान्य दुर्लभ प्रसंगों का सजीव वर्णन श्री " मानस मधुकर" द्वारा किया गया है। इस ग्रंथ का पठन-पाठन, श्रवण-मनन, मंदिरों एवं श्री हनुमान भक्तों में वितरण मानव मात्र के कल्याण की कुंजी है। जगत के सभी भौतिक रोग, दुख, पीड़ा, व कष्टों का विनाश श्री मारुति-महिमा के पढ़ने-सुनने एवं अपने घर के पूजा स्थल पर इसे रखने मात्र से हो जाता है। यह ग्रंथ श्री हनुमान जी महाराज के संपूर्ण जीवन वृत्त के अनेक रहस्यों को सुलझाने के साथ-साथ प्राणि - मात्र तथा श्री हनुमान जी के उपासकों के लिए परम कल्याणकारी है। Hindi Description: श्रीमद्गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा विरचित, 'श्रीरामचरितमानस' के पाँचवें सोपन, जिसमें श्री हनुमान जी की लीला प्रमुखता से वर्णित है, की अद्भुत व प्रमाणित कथाओं से युक्त यह ग्रंथ श्री हनुमान जी का स्तुति ग्रंथ है। जैसे 'मानस के सुंदरकांड' का अध्ययन सर्व कल्याण और सर्व मनोकामना की पूर्ति में सहायक है वैसे ही 'श्री मानस-मधुकर' द्वारा विरचित इस ग्रंथ में सुंदरकांड के अनछुए, अबूझे पहलुओं के साथ-साथ सुन्दरकाण्ड सुन्दर क्यों है इस पर वृहद सजीव व्याख्या अनेकानेक छंदो, पद्यों के साथ-साथ श्री मधुकर जी ने किया है। यह ग्रंथ सभी प्रकार के मंगल की खान है और श्री हनुमान जी की सहज ही कृपा भक्त को प्रदान करता है। संपूर्ण ग्रंथ 520 पृष्ठों में रचित हैं तथा ग्रंथ दो खण्डो 'सुयशखण्ड' व 'उपासना खण्ड' में लिखा गया है। प्रथम खण्ड में श्री हनुमान जी के संदर्भ में तमाम आश्चर्यजनक प्रमाणित और रोचक रहस्यमयी कथाएं है और दूसरे खंड उपासना में श्री हनुमान जी के सिद्ध मंत्र और उपासना विधि आदि को संग्रहित कर भक्तों के लिए प्रस्तृत किया गया है यह ग्रंथ स्वयं सिद्ध भगवान श्री हनुमान जी की प्रत्यक्ष कृपा है। इसकी उपस्थिति मात्र व्यक्ति, घर परिवार, मित्र आदि के लिए परम कल्याणकारी और मंगलमय है। English Description: Shri Hanuman Ji is the deity of the modern era, revered and worshipped by all. Based on the life of Shri Hanuman Ji Maharaj, this scripture is a remarkable and perpetually revered text. The mere presence of this scripture in one's home is believed to invoke the divine presence of Shri Hanuman Ji. Authored by "Manas Madhukar," this scripture vividly describes various rare and esoteric episodes. Its reading, contemplation, and distribution among temples and devotees are considered keys to human welfare. It is believed that merely reading or listening to the glory of Shri Maruti mitigates all physical ailments, sorrows, pains, and sufferings. This scripture, while unraveling many mysteries of Shri Hanuman Ji Maharaj's life, is profoundly beneficial for devotees and seekers. English Description: Shri Hanuman Ji is the deity of the present age. Based on the life events of Shri Hanuman Ji Maharaj, this book is a remarkable and perpetually worshipable and readable text. Its presence in any home brings the direct presence of Shri Hanuman Ji. The author, Shri "Manas Madhukar," vividly describes various rare and mysterious incidents in this book. The reading, recitation, distribution of this text among temples and devotees of Shri Hanuman is the key to human welfare. The destruction of all physical ailments, sorrows, sufferings, and troubles of the world is accomplished by reading and listening to the glory of Shri Maruti and by placing it in one's home temple. This book is not only a solution to many mysteries of Shri Hanuman Ji Maharaj's english.