कवितायों के यह मेरा प्रथम संग्रह है। यह मेरी एक कोशिश है मेरे अंतर्मन में उठते भावनायों और संवेदनायों के उफान को शब्दों के जरिये व्यक्त करने की। मेरे भटकते हुए विचार जब बेकाबू होने लगते हैं तो वह कविता का रूप ले लेते हैं। इन पन्नों पर मौजूद कवितायेँ मात्र शब्दों का खेल नहीं हैं बल्कि मेरी आत्मा के वह टुकड़े हैं जो समय की विभिन्न दरारों से गुजरे हैं - कुछ प्रकाश से भरे हुए और कुछ अँधेरे में डूबे हुए। मैं अपनी कवितायों को एक दर्पण के रूप में आपके सामने प्रस्तुत कर रही हूँ, आशा है की आपको उनकी पंक्तियों में अपने ह्रदय की झलक मिलेगी।