सुधीर सिंह सुधीर सिंह पत्रकार एवं शोधार्थी हैं । औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत पैतृक गांव बिरहारा के स्थायी निवासी हैं। पटना में रहते हैं। मगध विश्वविद्यालय से जंतु विज्ञान में स्नातक तक की शिक्षा हासिल की। छह सालों तक अध्यापन के बाद पत्रकारिता की । प्रभात खबर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर एवं आर्यन टीवी जैसे सुप्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया । झारखंड के अग्रणी समाचारपत्र रांची एक्सप्रेस के संपादक रहे। फ्रीडम' पत्रिका का भी प्रकाशन और संपादन किया। इनके अलावा देश के पत्र-पत्रिकाओं के लिए लगातार लिखते रहे हैं। खासकर क्रांतिकारियों से जुड़े विषयों पर । बिहार के कई नामच... See more
सुधीर सिंह सुधीर सिंह पत्रकार एवं शोधार्थी हैं । औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत पैतृक गांव बिरहारा के स्थायी निवासी हैं। पटना में रहते हैं। मगध विश्वविद्यालय से जंतु विज्ञान में स्नातक तक की शिक्षा हासिल की। छह सालों तक अध्यापन के बाद पत्रकारिता की । प्रभात खबर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर एवं आर्यन टीवी जैसे सुप्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया । झारखंड के अग्रणी समाचारपत्र रांची एक्सप्रेस के संपादक रहे। फ्रीडम' पत्रिका का भी प्रकाशन और संपादन किया। इनके अलावा देश के पत्र-पत्रिकाओं के लिए लगातार लिखते रहे हैं। खासकर क्रांतिकारियों से जुड़े विषयों पर । बिहार के कई नामचीन शिक्षण संस्थानों एवं देश के कई समारोहों में क्रांतिकारियों से संबंधित विषयों पर आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते रहे हैं पिछले आठ वर्षों से स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों पर शोध कर रहे हैं। क्रांतिकारियों पर केंद्रित देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म 'द फ्रीडम' संचालित करते हैं 1