"यह पुस्तक कहानी ,नाटक एवं कविताओं का संग्रह है । लेखक ने किताब में सामान्य जीवन में घटित घटना पर आधारित एक नाटक की रचना की है, जिसमें अलग-अलग किरदारों के माध्यम से पुलिस प्रशासन को हास्य एवं क्रियाकलापों के तौर तरीकों का सजीव चित्रण किया गया है । साथ ही मे दिल्ली की कुछ प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का संक्षेप मे वर्णन भी किया है। लेखक ने सामाजिक जीवन की विषमताऐ, ऊँच नीच एवं समाज मे घटित भिन्न भिनं घटनाए एवं क्रूरता और अमानवीय दृश्य को अपनी कलम से दर्शाया है । लेखक ने भारतीय रूढीवादी और शर्मसार कर देने वाली घटनाओं का वर्णन भी किया है। साथ ही में भारत में आई कोरोना महामारी मे गरीब परिवारों, मजदूरो ,दुकानदारों और जानवर�... See more
"यह पुस्तक कहानी ,नाटक एवं कविताओं का संग्रह है । लेखक ने किताब में सामान्य जीवन में घटित घटना पर आधारित एक नाटक की रचना की है, जिसमें अलग-अलग किरदारों के माध्यम से पुलिस प्रशासन को हास्य एवं क्रियाकलापों के तौर तरीकों का सजीव चित्रण किया गया है । साथ ही मे दिल्ली की कुछ प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का संक्षेप मे वर्णन भी किया है। लेखक ने सामाजिक जीवन की विषमताऐ, ऊँच नीच एवं समाज मे घटित भिन्न भिनं घटनाए एवं क्रूरता और अमानवीय दृश्य को अपनी कलम से दर्शाया है । लेखक ने भारतीय रूढीवादी और शर्मसार कर देने वाली घटनाओं का वर्णन भी किया है। साथ ही में भारत में आई कोरोना महामारी मे गरीब परिवारों, मजदूरो ,दुकानदारों और जानवरों को किस किस समस्याओं का सामना करना पड़ा, बड़े ही सूझबूझ कर प्रकाश भी डाला है।"