प्रेममचन्द करमपुरी का जन्म 2 जुलाई 1959 को ग्राम करमपुर, पोस्ट औड़िहार, जनपद-गाजीपुर,उ.प्र. में हुआ। पिता का नाम स्व. श्री लौटन चौधरी एवं माता स्व० श्रीमती मानकेसरी देवी हैं। इनकी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में सम्पन्न हुयी। हाईस्कूल वर्ष 1977 में जनता इण्टर कालेज, बभनौली, गा़जीपुर, उ.प्र. से तथा इण्टर की पढ़ाई सैदपुर, गा़जीपुर, उ.प्र. से पूरी की, तत्पश्चात बी.ए. की शिक्षा काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उ.प्र. से 1983 में प्राप्त की। आपने वर्ष 1998 में ‘सब इंस्पेक्टर’ के पद पर ज्वाइनिंग की एवं वर्ष 2016 में ‘इंस्पेक्टर’ के रूप में पदोन्नत हुए तथा 31 जुलाई 2019 को सेवानिवृत्त हुए। परिवार में पत्नी कमला देवी तथा पुत्र कमला चन्द्र गौतम, प्रकाश चन्द... See more
प्रेममचन्द करमपुरी का जन्म 2 जुलाई 1959 को ग्राम करमपुर, पोस्ट औड़िहार, जनपद-गाजीपुर,उ.प्र. में हुआ। पिता का नाम स्व. श्री लौटन चौधरी एवं माता स्व० श्रीमती मानकेसरी देवी हैं। इनकी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में सम्पन्न हुयी। हाईस्कूल वर्ष 1977 में जनता इण्टर कालेज, बभनौली, गा़जीपुर, उ.प्र. से तथा इण्टर की पढ़ाई सैदपुर, गा़जीपुर, उ.प्र. से पूरी की, तत्पश्चात बी.ए. की शिक्षा काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उ.प्र. से 1983 में प्राप्त की। आपने वर्ष 1998 में ‘सब इंस्पेक्टर’ के पद पर ज्वाइनिंग की एवं वर्ष 2016 में ‘इंस्पेक्टर’ के रूप में पदोन्नत हुए तथा 31 जुलाई 2019 को सेवानिवृत्त हुए। परिवार में पत्नी कमला देवी तथा पुत्र कमला चन्द्र गौतम, प्रकाश चन्द्र गौतम एवं संजय कुमार गौतम हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी आपका लेखन अनवरत जारी है तथा कविता, कहानी, उपन्यास आदि की पाण्डुलिपियाँ तैयार होती रहती हैं और उसी क्रम में प्रकाशन होता रहता है। यह प्रेमचन्द करमपुरी जी की दसवीं पुस्तक है।.