सत्य व्यास लेखकों की वर्तमान पीढ़ी के प्रतिनिधि लेखक हैं। शोधपरक लेखक इनका सबल पक्ष है। इनकी सभी किताबें—बनारस टॉकीज़, दिल्ली दरबार, चौरासी, बाग़ी बलिया और उफ़्फ़ कोलकाता बेस्टसेलर सूची में शामिल रही हैं। ‘बनारस टॉकीज़’, ‘दिल्ली दरबार’ और ‘चौरासी’ का अँग्रेज़ी भाषा के अतिरिक्त भारतीय भाषाओं- असमिया, उर्दू, मराठी आदि में अनुवाद हो चुका है। इनकी बहुतचर्चित पुस्तक ‘चौरासी’ का फ़िल्मांकन ‘ग्रहण’ नाम से हुआ है। ‘बनारस टॉकीज़’ और ‘दिल्ली दरबार’ फ़िल्म रूपांतरण की प्रक्रिया में हैं। ‘बाग़ी बलिया’ पर वेबसीरीज़ प्रस्तावित हो चुकी है। द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान, संकल्प सम्मान तथा कोयला भारती सम्मान से स... See more
सत्य व्यास लेखकों की वर्तमान पीढ़ी के प्रतिनिधि लेखक हैं। शोधपरक लेखक इनका सबल पक्ष है। इनकी सभी किताबें—बनारस टॉकीज़, दिल्ली दरबार, चौरासी, बाग़ी बलिया और उफ़्फ़ कोलकाता बेस्टसेलर सूची में शामिल रही हैं। ‘बनारस टॉकीज़’, ‘दिल्ली दरबार’ और ‘चौरासी’ का अँग्रेज़ी भाषा के अतिरिक्त भारतीय भाषाओं- असमिया, उर्दू, मराठी आदि में अनुवाद हो चुका है। इनकी बहुतचर्चित पुस्तक ‘चौरासी’ का फ़िल्मांकन ‘ग्रहण’ नाम से हुआ है। ‘बनारस टॉकीज़’ और ‘दिल्ली दरबार’ फ़िल्म रूपांतरण की प्रक्रिया में हैं। ‘बाग़ी बलिया’ पर वेबसीरीज़ प्रस्तावित हो चुकी है। द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान, संकल्प सम्मान तथा कोयला भारती सम्मान से सम्मानित हैं।