राख बनकर बिखरने से पहले खुशबू बनकर महक जाऊँ बस, इसी मौज के साथ लिखने की शुरुआत की थी। वैसे तो जो कुछ कहना था, इस कहानी के माध्यम से कह चुकी हूँ पर 'मनरंगी' के बारे में यह जरूर बताना चाहूँगी कि यह कहानी किसी नदी की तरह आगे बढ़ती है और नदी के जैसे ही हर पड़ाव पर इसकी तासीर अलहदा है। कहीं यह कहानी पहाड़ों से गुज़रती नदी की तरह अल्हड़ जान पड़ेगी तो कहीं निर्झर की तरह आवेग से खिलखिलाती। कहीं यह गहरी और शांत भी दिखाई देगी। एक नदी के सागर से मिलने के मानिंद यह तो तय है कि कहानी भी अपनी मंज़िल से मिलेगी, पर ख़ास वे रास्ते होंगे जहाँ से यह होकर गुज़रती है। और जैसे नदी को अपने साथ रखने की क़वा'इद में हम अपने पात्रों मे थोड़ी-सी नदी ... See more
राख बनकर बिखरने से पहले खुशबू बनकर महक जाऊँ बस, इसी मौज के साथ लिखने की शुरुआत की थी। वैसे तो जो कुछ कहना था, इस कहानी के माध्यम से कह चुकी हूँ पर 'मनरंगी' के बारे में यह जरूर बताना चाहूँगी कि यह कहानी किसी नदी की तरह आगे बढ़ती है और नदी के जैसे ही हर पड़ाव पर इसकी तासीर अलहदा है। कहीं यह कहानी पहाड़ों से गुज़रती नदी की तरह अल्हड़ जान पड़ेगी तो कहीं निर्झर की तरह आवेग से खिलखिलाती। कहीं यह गहरी और शांत भी दिखाई देगी। एक नदी के सागर से मिलने के मानिंद यह तो तय है कि कहानी भी अपनी मंज़िल से मिलेगी, पर ख़ास वे रास्ते होंगे जहाँ से यह होकर गुज़रती है। और जैसे नदी को अपने साथ रखने की क़वा'इद में हम अपने पात्रों मे थोड़ी-सी नदी भर लेते हैं वैसे ही अगर अंजुली भर कहानी आपके हृदय-पात्र में जगह बना पाई तो मुझे लगेगा कि किताब के पन्नों से निकलकर मनरंगी अपने मुकाम तक पहुंच गई। लेखक परिचय: लेखन के विभिन्न आयामों में ख़ुद को तलाशते हुए गरिमा मुद्गल कविताएँ और कहानियाँ लिखती हैं । मीडिया जगत में विभिन्न रचनात्मक कामों के ज़रिए गरिमा ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति को समय के साथ निखारा है। बतौर मीडिया फैकल्टी के रूप में काम कर चुकीं गरिमा फ़िलहाल Webdunia इंदौर में Feature Editor और Podcaster के तौर पर कार्यरत हैं।