आज के वैज्ञानिक युग में बीमारी पर काबू पाना पहले से अधिक सरल हो गया है। छोटे-मोटे रोगों के प्रारंभिक इलाज, भयंकर बीमारियों की तात्कालिक रोकथाम तथा दुर्घटना होने पर फ़र्स्ट एड का काम आज आप थोड़े-से प्रशिक्षण से बखूबी कर सकते हैं। यह पुस्तक इस दिशा में आपका मार्ग दर्शन करेगी। इस पुस्तक को पढ़िए, पढ़ाइए और इसमें बताए गए उपायों को अपना कर लाभ उठाइए।
दुर्घटनाओं : डूबने, जल जाने, ज़हरीले जानवर के काटने, घाव और चोट लगने पर डॉक्टर के पहुँचने से पहले क्या करें, इस विषय में इस पुस्तक में संपूर्ण वैज्ञानिक जानकारी दी गई है।