L O A D I N G

Kailash Manju Bishnoi

कैलाश मांजू बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर में स्थित लोहावट नामक गाँव में हुआ। लोहावट के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली शिक्षा पूर्ण के बाद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। स्नातक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही हिन्दी और इतिहास विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर यूजीसी नेट/जेआरएफ़ परीक्षा भी पास की। उनकी खेलों के साथ-साथ अध्ययन के प्रति रूचि बाल्यकाल से ही थी। दैनिक जागरण में आपके ऊर्जा और आजकल कॉलम में प्रकाशित समसामयिक और मोटिवेशनल आलेख पाठकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। आपके राष्ट्रीय अखबारों में अब तक 400 से ज्यादा एडिटोरियल आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Website: https://www.amazon.in/stores/Kailash-Manju-Bishnoi/author/B0CXXGVV3J?ref=ap_rdr&isDramIntegrated=true&shoppingPortalEnabled=true
Total Books: 6
Social Share: