जीवन के भिन्न-भिन्न पहलुओं से परिचय कराता सात बेहतरीन कहानियों का संग्रह ' टूटे पंख की उड़ान' श्री आनंद सहाय जी की अनुपम कृति है। ग्राम जीवन की सादगी, शहरी जीवन की आधुनिकता, प्रेम, परिवार आदि विषयों से सुसज्जित इस संग्रह को पढ़ते हुए पाठक स्वयं को कहानियों से जुड़ा हुआ पायेगा। जीवन के यथार्थ सत्य को उजागर करती ये कहनियाँ पाठक मन को अवश्य मोह लेंगी About the Author नाम : आनंद कुमार सहाय इन्होंने बी ए (इतिहास honours) की शिक्षा ली है। कार्यालय अधीक्षक के पद से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से २०२२ में सेवानिवृत्त हुए एवं अपनी लेखन कार्य को जारी रखा। प्रकाशित कृतियां: दीक्षा तथा अन्य स्थानीय पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख