कम्प्यूटर - एक परिचय हिंदी में कम्प्यूटर विषय पर लिखी गई देश की पहली किताब थी और इसने देश भर में विक्रय के कीर्तिमान स्थापित किये वर्ष 1986 में जब यह पहली बार प्रकाशित हुई तब से लेकर अब तक इसकी 10 लाख से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी है।हिंदी राज्यों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसने छात्रों तथा आम जनता के बीच बराबर की लोकप्रियता हासिल की और इसे पढ़कर हजारो लोगो ने कम्प्यूटर की दुनिया में प्रवेश किया। प्रस्तुत संस्करण इसका 40वा संशोधित एव संवर्धित संस्करण है। इस संस्करण में कम्प्यूटर के मूल तत्वों जैसे हार्डवेयर सॉफ्टवेयर तथा कार्यप्रणाली को तो समझाया ही गया है साथ में आधुनिक अवधारणा जैसे कम्प्यूटर नेटवर्क , इंट... See more
कम्प्यूटर - एक परिचय हिंदी में कम्प्यूटर विषय पर लिखी गई देश की पहली किताब थी और इसने देश भर में विक्रय के कीर्तिमान स्थापित किये वर्ष 1986 में जब यह पहली बार प्रकाशित हुई तब से लेकर अब तक इसकी 10 लाख से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी है।हिंदी राज्यों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसने छात्रों तथा आम जनता के बीच बराबर की लोकप्रियता हासिल की और इसे पढ़कर हजारो लोगो ने कम्प्यूटर की दुनिया में प्रवेश किया। प्रस्तुत संस्करण इसका 40वा संशोधित एव संवर्धित संस्करण है। इस संस्करण में कम्प्यूटर के मूल तत्वों जैसे हार्डवेयर सॉफ्टवेयर तथा कार्यप्रणाली को तो समझाया ही गया है साथ में आधुनिक अवधारणा जैसे कम्प्यूटर नेटवर्क , इंटरनेट, सायबर सिक्युरिटी एव कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर भी बात की गई है।इस तरह यह सरल हिंदी में लिखी गई कम्प्यूटर विषय की आधुनिक किताब बन जाती है।